Saturday, April 19, 2014

कच्चा-पक्का ...

 
 
विवाहित स्त्रियों को जन्म-जन्मान्तर के संबंध की अवधारणा पकड़ा दी गई है ... सात जन्मों के पक्के से पक्के वाले संबंध की ... और उसी की कामना के लपेटे में चीज़ों को देखने की आँख ...
अगले पल का इस जीवन में आपको पता और उस पर नियंत्रण नहीं होता ... अगला जनम तो बहुत दूर की कौड़ी है ...
इस जन्म के जिए जा रहे पलों को तमीज़ से इंसानों की तरह जीते हुए ये कहने की हिम्मत ले आओ कि "यही तुम्हारा सातवाँ जनम है ... तुम सारे जन्मों से भर पाई अब तरने की इच्छा है ..."
निन्यानवे का फेर ... महसूस कर रही है.

Post Comment

No comments:

Post a Comment