सुना था
चुप बोलती है
हम है वहां अब
जहाँ चुप्पी भी
कुछ नहीं बोलती है
अपनी आवाज के
ताले नहीं खोलती है
निरंकुश आँखों के सवार
देखो हत्यारे
काट कर ले गए आज
चुप्पी की भी जबान
हाथ-पाँव बांध कर
घुटनों के बल
चौक पर सरेआम
जलाई जायेगी
उसकी शब्दहीन आवाज
सुना है
शहादते भी
रखती है जबान !!
***हेमा***
bahot sundar
ReplyDeleteआक्रोश की बेहतर अभिव्यक्ति...
ReplyDeleteबिल्कुल ठीक सुना है आपने हेमा जी. सुन्दर कविता.
ReplyDelete